Fact Check: सबवे, डोमिनोज, पिज्जा हट, मैकडोनाल्ड्स और केएफसी से कुछ न खाएं, क्या पीएम मोदी ने कहा-इससे डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया होगा मजबूत? जाने वायरल हो रहे Whatsapp मैसेज का सच
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के वायरल हो रहा है फेक मैसेज, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

महाराष्ट्र थॉर नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में भारतीय लोगों से रिक्वेस्ट किया गया है कि आज के दिन यानी 20-07-2019 के दिन सबवे, डोमिनोज, पिज्जा हट, मैकडोनाल्ड्स और केएफसी से कुछ न खाएं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर हम सिर्फ एक दिन के लिए सिर्फ भारतीय रेस्टोरेंट्स से खाना खाएं तो डॉलर के दाम तेजी से कम हो जाएंगे. मैसेज में ये भी लिखा है कि कम से कम 90 प्रतिशत लोग इसे फॉलो करें और सिर्फ इंडियन प्रोडक्ट्स खाएं.

बता दें कि इस वायरल मैसेज में लोगों से रिक्वेस्ट किया गया है कि जितना हो सके इस मैसेज को फॉरवर्ड करें. इस मैसेज के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपने अकाउंट पर भी इसे  शेयर किया है. नीचे देखिए यूजर्स के ट्वीट-

देखिए नेहा कावा नामक यूजर का ट्वीट-

फेसबुक पर नेहा कावा ने की ये पोस्ट-

नयन कटारिया नामक यूजर ने फेसबुक पर किया ये पोस्ट-

यह भी पढ़ें: Whatsapp चलाने के लिए अब हर महीने अलग से भरने पड़ेंगे 499 रुपये? जानें इस वायरल मैसेज का पूरा सच

आपको बता दें कि हमनें पूरी सोशल मीडिया और पीएम नरेंद्र मोदी के सभी सोशल अकाउंट्स छान से मारे लेकिन उनकी तरह से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. इसका मतलब यही है कि ट्विटर, व्हाट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर जो ये मैसेज वायरल हो रहा है वो बिलकुल झूठा है उसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.