Fact Check: कोरोना के कहर को देखकर मोदी सरकार करने वाली है देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान? जानिए न्यूज रिपोर्ट का सच
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसके रोकथाम के लिए कई राज्यों में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू तक लगाया गया है. इस बीच महामारी के बेकाबू रफ्तार ने सरकार के साथ ही आम जनता की चिंता बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसके रोकथाम के लिए कई राज्यों में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू तक लगाया गया है. जबकि केवल महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगाए गए है. इस बीच महामारी के बेकाबू रफ्तार ने सरकार के साथ ही आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच कुछ मीडिया संस्थान देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका जताकर लोगों में दहशत बढ़ा रहा है. ऐसे ही एक मीडिया रिपोर्ट का पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने खंडन किया है. तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा स्थगित की, रविवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की
लोकमत (Lokmat) की एक समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोदी सरकार कोरोनो वायरस के बेकाबू प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगा सकती है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल समाचार रिपोर्ट में किये गए दावे को फर्जी बताया है. ज्ञात हो कि देशव्यापी लॉकडाउन के डर से लोग खासकर प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं. जिस वजह से महानगरों के रेलवे स्टेशनो और बस स्टैंडों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. Fact Check: भारत में 30 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान? क्या सच में कोरोना के बेकाबू होने पर मोदी सरकार ने लिया यह फैसला
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले तीन महीनों से केंद्र ने राज्यों को कोविड-19 महामारी की स्थिति के मुताबिक प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी है. दरअसल हर राज्य कोरोना वायरस से अलग-अलग तरह से प्रभावित है. इसलिए राज्यों को उनकी स्थिति के मुताबिक कोरोना से जंग के लिए फैसले लेने का अधिकार दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे अधिक एकल-दिवसीय आंकड़ा है. देश में इसके साथ ही कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 हो गई है. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में दो लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में शनिवार को 2,34,692 और गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,501 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,77,150 हो गया है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है. इसी समय में कुल 1,38,423 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसमें रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है.
Fact check
भारत सरकार पूर्ण लॉकडाउन करने वाली है.
यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है.