सोशल मीडिया पर फेक खबरों (Fake News) और जानकारियों (Fake Information) की भरमार लगी हुई है. इन दिनों कई फेक न्यूज वायरल हो रही हैं. एक ऐसी ही वायरल खबर में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' (Pradhanmantri Jan Samman Yojana) के तहत 90,000 रुपये की राशि जमा कर रही है. यूट्यूब के एक वीडियो के मुताबिक, सरकार 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' के तहत सभी के बैंक खातों में 90,000 रुपये जमा कर रही है. पीआईबी फैक्ट चेक से यूट्यूब वीडियो ग्रैब की जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा गया है, " इस योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है सभी को ₹90,000 की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में."
इस वायरल खबर के सच का पता लगाने के लिए प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (The Press Information Bureau) यानी पीआईबी (PIB) ने तथ्य की जांच की. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस फर्जी खबर का खंडन करते हुए यह स्पष्ट किया कि, 'सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.' Fact Check: केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से नहीं खोलेगी स्कूल और कॉलेज? PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
दावा : एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' के तहत ₹90,000 की राशि जमा कर रही है।#PIBFactCheck : यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/dAO2M4VOW1
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 11, 2020
PIB फैक्ट चेक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि वीडियो में किया जा रहा यह दावा और फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' को लेकर किया गया दावा पूरी तरह से फेक है.
पीआईबी ने दावे को खारिज करते हुए बताया है कि सरकार द्वारा 90,000 रुपये की राशि देने की बात झूठ है. इसलिए इस मैसेज पर भरोसा न करें और इसे साझा करने से बचें. किस भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसके तथ्य की जांच कर लें.
Fact check
केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' के तहत 90,000 रुपये की राशि जमा कर रही है.
यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.