Fact Check: क्या आज रात 12 बजे से 10 दिन इंटरनेट सेवा रहेगी बंद? जानें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ वायरल हो रही फेक न्यूज की सच्चाई

कोरोना वायरस ने भारत में कोहराम मचा रखा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना के 694 लोग है. आज के दिन कुल 88 नए मामले कोरोना से संक्रमित सामने आए है. कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावें कर रहे हैं कि आज रात 12 बजे के बाद देश में 10 दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगी.

इंटरनेट सेवा बंद होने की फेक न्यूज (Photo Credit: WhatsApp)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में कोहराम मचा रखा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश  में कोरोना के 694 लोग है. आज के दिन कुल 88 नए मामले कोरोना से संक्रमित सामने आए है. कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावें कर रहे हैं कि आज रात 12 बजे के बाद देश में 10 दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगी. व्हाट्सएप पर तो कुछ यूजर्स पीएम मोदी की तस्वीर के साथ इंटरनेट बंद होने की चर्चा कर रहे हैं.

बता दें कि इंटरनेट सेवाओं को बंद करने को लेकर औपचारिक रूप से किसी भी तरह का बयान केंद्र सरकार की तरफ से नहीं आया है. इसलिए इंटरनेट बंद की खबरें अफवाह हैं. सभी से हमारा निवेदन हैं कि इसी तरह की खबर पर विश्वास न करें.  इसी कड़ी में पेश है पेश है कुछ ट्वीट्स जो यूजर्स सोशल मीडिया पर इंटरनेट बंद को लेकर कर रहे हैं. यह भी पढ़े-Fact Check: कनिका कपूर से मिलने की वजह से प्रिंस चार्ल्स को हुआ Coronavirus ? जानें दोनों की वायरल तस्वीरों की असली कहानी

नील नामक एक यूजर ने लिखा कि एक सप्ताह के लिए इंटरनेट बंद रहेगा.

एक दूसरे यूजर तुषार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या ये सच है कि आज रात से इंटरनेट सेवा बंद हो रही है.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि साथियों बुरी खबर आज रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बंद हो रही है.

शीशपाल जाट नामक यूजर ने लिखा- आज रात 12:00 बजे से इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगी क्या.

एक यूजर ने तो पीएम मोदी से ही पूछ लिया कि क्या आज रात से इंटरनेट सेवा बंद हो रही है.

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर न ध्यान दें. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर कोई फेक खबर चर्चा का विषय बनी हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली हैं जो बाद में गलत साबित हुई हैं.

Fact check

Claim

कोरोना के चलते पीएम मोदी ने किया ऐलान-आज रात 12 बजे के बाद 10 दिनों तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद.

Conclusion

इंटरनेट बंद होने की यह खबर पूरी तरह फेक है. सरकार की तरफ से इसे लेकर किसी तरह का कोई बयान औपचारिक रूप से सामने नहीं आया है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\