Fact Check: एक वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में ब्रॉडबैंड और इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्देश दिया है. 29 जून को सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) के नाम से यह ट्वीट शेयर किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड (Fixed Line Broadband) और इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) को सोमवार रात से ही बंद कर दिया जाएगा. यह खबर ऐसे वक्त में वायरल हो रही है जब लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual control) यानी एलएसी (LAC) पर भारत-चीन के बीच तनातनी जारी है.
हालांकि इस वायरल ट्वीट में किए जा रहे दावे को गृह मंत्रालय ने फर्जी और निराधार बताया है. गृह मंत्रालय ने फैक्ट चेक में इस ट्वीट को फेक बताते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. इस स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अमित शाह के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फेक है, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया पत्र? जाने इस वायरल खबर की सच्चाई
देखें ट्वीट-
Claim : A tweet is circulating in the name of Union Home Minister mentioning fixed line broadband and internet in J&K and Ladakh to be snapped.#FactCheck : This tweet is #fake. No such tweet has been done from Union Home Minister’s twitter handle.@PIBFactCheck @DDNewslive pic.twitter.com/2OUlZqBqZK
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 30, 2020
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गई है. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के तनाव को कम करने के लिए मंगलवार को भी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता का आयोजन किया गया है.
Fact check
गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे एक ट्वीट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद की जाएंगी.
गृह मंत्रलाय का कहना है कि यह ट्वीट फर्जी है. केंद्रीय गृहमंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है.