Fact Check: क्या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवाएं कर दी जाएंगी बंद? जानें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे इस ट्वीट की सच्चाई
गृहमंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी ट्वीट वायरल (Photo Credits: @PIBHomeAffairs)

Fact Check: एक वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में ब्रॉडबैंड और इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्देश दिया है. 29 जून को सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) के नाम से यह ट्वीट शेयर किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड (Fixed Line Broadband) और इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) को सोमवार रात से ही बंद कर दिया जाएगा. यह खबर ऐसे वक्त में वायरल हो रही है जब लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual control) यानी एलएसी (LAC) पर भारत-चीन के बीच तनातनी जारी है.

हालांकि इस वायरल ट्वीट में किए जा रहे दावे को गृह मंत्रालय ने फर्जी और निराधार बताया है. गृह मंत्रालय ने फैक्ट चेक में इस ट्वीट को फेक बताते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. इस स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अमित शाह के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फेक है, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया पत्र? जाने इस वायरल खबर की सच्चाई

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गई है. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के तनाव को कम करने के लिए मंगलवार को भी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता का आयोजन किया गया है.

Fact check

Fact Check: क्या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवाएं कर दी जाएंगी बंद? जानें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे इस ट्वीट की सच्चाई
Claim :

गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे एक ट्वीट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद की जाएंगी.

Conclusion :

गृह मंत्रलाय का कहना है कि यह ट्वीट फर्जी है. केंद्रीय गृहमंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है.

Full of Trash
Clean