नई दिल्ली: चीन और भारत के बीच पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर को प्रसारित किया जा रहा है. एक ट्वीटर हैंडल द्वारा ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर चीन द्वारा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 फाइटर जेट (IAF Sukhoi Su-30 Fighter Jet) को तिब्बत में मार गिराए जाने का दावा किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वाले ने दावा किया कि भारतीय वायु सेना (IAF) के सुखोई Su-30 फाइटर जेट को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा मार गिराया गया.
3 अक्टूबर को किए गए इस ट्विट में कहा गया है कि पीएलए (PLA) ने तिब्बत (Tibet) में भारतीय वायुसेना के खतरनाक लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 को मार गिराया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इस वायरल ट्विट की सत्यता की जांच की तो लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई के चीन द्वारा मार गिराए जाने की सच्चाई सामने आई. पीआईबी फैक्ट चेक में बताया गया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. यह दावा फर्जी है. यह भी पढ़ें | Fact Check: महात्मा गांधी बेरोजगार योजना के तहत केंद्र सरकार लोगों को देगी रोजगार? सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की जानें सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट :
Claim: A tweet claims that an IAF Sukhoi Su-30 fighter jet has been shot down by PLA Air Force in #Tibet.#PIBFactCheck: The claim is #FAKE. No such incident has taken place. pic.twitter.com/SFHUTYiOsD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 4, 2020
PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को खारिज कर दिया. पीआईबी फैक्ट चेक में बताया गया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, "यह दावा फेक है. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इसके अलावा, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट या चीनी मीडिया ने ऐसी किसी भी घटना की सूचना नहीं दी है. इसलिए, यह दावा पूरी तरह से फेक है.
बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन फिलहाल इन बैठकों के बावजूद दोनों देशों के बेच तनाव अभी भी बना हुआ है.
Fact check
चीन ने तिब्बत में मार गिराया भारतीय वायुसेना का Sukhoi Su-30 फाइटर जेट
ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. यह दावा फर्जी है.