DPS Denies Selling Face Mask to Students: डीपीएस अपने स्कूली छात्रों को 400 रुपए में बेच रहा है फेक मास्क? जानें इस वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई
डीपीएस ने छात्रों को फेस मास्क बेचे जाने से किया इनकार (Photo Credits: Twitter)

DPS Denies Selling Face Mask to Students during Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य है, लिहाजा बाजारों में मास्क की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) यानी डीपीएस (DPS) अपने छात्रों को 400 रुपए में फेस मास्क (Face Mask) बेच रही है. इस दावे के साथ कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद शुक्रवार को डीपीएस की ओर से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि स्कूल के अधिकारी छात्रों को फेस मास्क नहीं बेच रहे हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई पोस्ट में दावा किया गया है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि फेस मास्क को 400 रुपए में बेचा जा रहा है. फेस मास्क की एक तस्वीर इस दावे के साथ फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.

फर्जी अफवाहों को खारिज करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी ने कहा है कि फेसबुक पर फर्जी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फेस मास्क को स्कूल द्वारा छात्रों को 400 रुपए में बेचा जा रहा है. डीपीएस सिलीगुड़ी के आधिकारिक फेसबुक पेज ने कहा कि स्कूल के अधिकारी छात्रों को मास्क नहीं बेच रहे हैं (DPS Denies Selling Face Mask to Students). यह डीपीएस सिलीगुड़ी के सभी अभिभावकों की जानकारी के लिए है कि इस तरह की कोई अधिसूचना न तो स्कूल के अधिकारियों द्वारा पोस्ट की गई है और न ही स्कूल छात्रों को कोई मास्क बेच रहा है. यह भी पढ़ें: 'Amit Shah Disowns Modi' Viral Message: फेक है वायरल हो रहा ये मैसेज जिसमे 9266600223 नंबर को ब्लॉक करने की दी जा रही है सलाह

देखें ट्वीट-

400 रुपए का मास्क

यह भी पढ़ें: Fact Check: सीबीएसई ने परीक्षा करवाने के लिए सभी स्कूलों को खास ऐप खरीदने के लिए कहा? जानिए हकीकत

डीपीएस का स्पष्टीकरण-

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इंदौर और भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के नाम और लोगो के साथ फेस मास्क की छवि के साथ कुछ लोग खुद को मजबूत कर रहे हैं. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा कि जानकारी गलत है, क्योंकि स्कूल पहले ही बता चुका है कि यह एक फर्जी तस्वीर है. डीपीएस पहले से ही बंद है, इसलिए किसी मास्क को बेचने या छापने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. दक्षिण दिल्ली के एक व्यक्ति को इस फर्जी तस्वीर को पोस्ट करने के लिए पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.