Fact Check: क्या सच में सनी लियोनी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी? जानिए वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच
सनी लियोनी (Photo Credits: X)

Fact Check: पूर्व पोर्न स्टार और बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि वह महाकुंभ (Maha Kumbh) में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचीं. कथित तौर पर महाकुंभ में सनी लियोनी द्वारा आस्था की डुबकी लगाए जाने के दावे के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या सच में सनी लियोनी ने प्रयागराज में पहुंचकर संगम में स्नान किया है? जब इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो फैक्ट चेक में इस दावे को गलत पाया गया और सनी लियोनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं है.

गलत दावे के साथ सनी लियोनी का वीडियो हुआ वायरल

सनी लियोनी (Photo Credits: Facebook)

दरअसल, मनीष कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर ने 21 फरवरी 2025 को सनी लियोनी का एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ कैप्शन लिखा- खुद को सभी पापों से शुद्ध करते हुए, यहां सभी की पसंदीदा सनी लियोनी आई हैं. वहीं निपेंद्र दीक्षित नाम के एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि यह तो गंगा ही है, इसमें डुबकी लगाने की क्या जरूरत है? ऐसे ही दावों के साथ कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो के पीछे का सच जानने की जब कोशिश की गई तो सनी लियोनी से संबंधित एक खबर मिली, जो दैनिक जागरण में 17 नवंबर 2023 को प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि सनी लियोनी एक म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी गई थीं, जहां उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें: Chica Loca By Sunny Leone, Lucknow: लखनऊ में सनी लियोनी के 'रेस्टोरेंट-बार' निर्माण पर लगी रोक, उपभोक्ता आयोग ने की कार्रवाई; जानें क्या रहा कारण

सनी लियोनी का वाराणसी वाला वीडियो

बकायदा जी न्यूज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सनी लियोनी का एक वीडियो भी मिला, जिसे 17 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था और विवरण में बताया गया था कि उसे वाराणसी में फिल्माया गया था.

सनी लियोनी को ओरिजनल वीडियो

वहीं सनी लियोनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी वायरल हो रहा यह वीडियो मिला, जिसे 3 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था.

बहरहाल, तथ्य की जांच से पता चला कि यह वायरल वीडियो 2023 का है, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी गई थीं. वीडियो को गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले ऐसे भ्रामक दावों पर आंख बंद कर भरोसा न करें.