Fact Check: नेतन्याहू को अपने ही लोगों ने जड़ दिया थप्पड़? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच
Did Netanyahu Get Slapped? | X

Fact Check: हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरक्षा घेरे में मौजूद एक व्यक्ति को किसी ने थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो है, जिसे इजरायल के ही किसी व्यक्ति ने मारा.

फैक्ट चेक में सामने आया कि यह वीडियो इजरायली पीएम नेतन्याहू का नहीं है, बल्कि यह तुर्किये के मुख्य विपक्षी दल CHP (रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी) के नेता ओज़गुर ओजेल का है. यह घटना 4 मई 2024 की है, जब ओजेल इस्तांबुल के अतातुर्क सांस्कृतिक केंद्र में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. बाहर निकलते वक्त एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया और चेहरे पर पंच मार दिया.

इस घटना की रिपोर्ट कई विश्वसनीय समाचार वेबसाइटों पर की गई है. खबरों के अनुसार, ओजेल पर हमला करने वाले की पहचान सेलचुक तेंगियोग्लू के रूप में हुई थी. हमले के तुरंत बाद उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भ्रामक वीडियो

फेक न्यूज से बचें

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो या खबर पर बिना फैक्ट चेक किए भरोसा न करें. गलत जानकारी फैलाना न केवल अफवाहों को बढ़ावा देता है, बल्कि कई मुद्दों को और गंभीर बना सकता है. सही जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोतों और फैक्ट चेकिंग एजेंसियों का ही सहारा लें.