Fact Check: 18 साल से ऊपर के लोग 24 अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीन के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? PIB से जानें सच्चाई
कोविड-19 रजिस्ट्रेशन को लेकर एक फेक खबर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग आज से यानी 24 अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीआईबी ने इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है.
Fact Check: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) और रजिस्ट्रेशन (Registration) को लेकर लगातार फेक खबरों और गलत जानकारियों को व्यापक तौर पर प्रसारित किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी से बदतर होते हालात से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को भी तेजी से चलाया जा रहा है. इस बीच कोविड-19 रजिस्ट्रेशन को लेकर एक फेक खबर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग आज से यानी 24 अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
फेक दावे को खारिज करते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के एक फैक्ट चेक ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से शुरू होगा, न कि 24 अप्रैल 2021 से. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने दावे को फेक बताते हुए कहा है कि रजिस्ट्रेशन CoWIN Platform और Aarogya Setu App पर 28 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. यह भी पढ़ें: Fact Check: कच्ची लाल प्याज और सेंधा नमक के सेवन से ठीक हो जाएगा कोरोना? यहां पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट
इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने घोषणा की कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 18 साल से अधिक आयु के सभी के लिए 28 अप्रैल से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा. तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में लाभार्थियों के लिए कोई वॉक-इन की अनुमति नहीं होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत टीका लगाया जाएगा. अगर आप 18+ हैं तो तैयार हो जाइए. http://Cowin.gov.in। पर टीकाकरण के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
Fact check
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 18 साल से ऊपर के लोग 24 अप्रैल से COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह दावा फेक है. रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu ऐप पर शुरू होगा.