Fact Check: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को देने जा रही है 5 लाख रुपये तक का लोन? PIB से जानें इस वायरल हो रहे खबर की सच्चाई  
PIB द्वारा साझा की गई फर्जी खबरों का स्क्रीनशॉट | (Photo Credits-PIB Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या देश में 3 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है.हालांकि अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 47 हजार से अधिक लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. देश एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत खबरें (Fake News) लगातार चुनौती बनती जा रही है. जिसे लेकर समय-समय पीआईबी की तरफ से उनपर प्रतिक्रिया भी आ रही है. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि पीएम धन लक्ष्मी योजना (PM Dhan laxmi Yojana) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देने जा रही है.

बता दें कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने जब इस खबर की जांच की तो फैक्ट चेक में यह खबर एकदम गलत यानि फेक साबित हुई है. इसके साथ ही पीआईबी ने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है जिसके तहत पांच लाख रुपये का लोन महिलाओं को सरकार देनें जा रही हो. यह भी पढ़ें-Fact Check: केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कर रही है तैयारी? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

दावा- एक वायरल हो रही खबर में दावा किया गया कि केंद्र सरकार पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को पांच लाख रुपये तक का लोन देने जा रही हैं. इसके साथ ही कहा गया कि देश की गरीब महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है. सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका किसी राष्ट्रीय बैंक में अकाउंट होना चाहिए. इस योजना का लाभ वही महिला उठा सकती हैं जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है. वायरल हो रही तस्वीर में आगे लिखा गया है कि जीरो फीसदी इंटरेस्ट के साथ 30 साल के लिए दिया जा रहा है.

सच- पीआईबी ने फैक्ट चेक में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. इसके साथ ही लोग फर्जी खबरों से अलर्ट रहें.

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना से जंग में केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है.

Fact check

Fact Check: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को देने जा रही है 5 लाख रुपये तक का लोन? PIB से जानें इस वायरल हो रहे खबर की सच्चाई  
Claim :

पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को देने जा रही है 5 लाख रुपये तक लोन

Conclusion :

पीआईबी ने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. इसलिए फर्जी खबरों से बचें.

Full of Trash
Clean