Fact Check: सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को स्थगित करने की तैयारी कर रही है केंद्र सरकार? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि स्थगित करने जा रही है | (Photo Credits-PIB Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितो की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. एक तरफ देश में कोरोना से जंग जारी है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर फेक खबरें (Fake News) भी तेजी से वायरल होती रहती हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसे लेकर पीआईबी (PIB) की तरफ से बयान आता रहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Government) स्थगित करने जा रही है. इस खबर का हवाला देते हुए लिखा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने दूसरा झटका दिया है.

बता दें कि एक खबर को शेयर करते हुए कहा गया कि डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने एक ऑर्डर जारी किया है. नए ऑर्डर के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के एनुअल परफॉरमेंस एसेसमेंट रिपोर्ट (APAR) को पूरा करने की मियाद बढ़ा दी गई है. इसे बढाकर अगले साल मार्च 2021 तक कर दिया गया है. लगातार तेजी से वायरल हो रही खबरों की जब प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने जांच की तो यह खबर गलत और फेक साबित हुई है. यह भी पढ़ें-Fact Check: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को देने जा रही है 5 लाख रुपये तक का लोन? PIB से जानें इस वायरल हो रहे खबर की सच्चाई  

PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-

PIB ने फैक्ट चेक में कहा कि आदेश एपीएआर पूरा करने और समयसीमा विस्तार से संबंधित है वेतन वृद्धि से नहीं. रिपोर्ट में गलत तथ्यों की व्याख्या की गई है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़े के अनुसार कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 3,43,091 हो गई है.राहत भारी खबर यह है कि 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 5.0 चल रहा है. हालांकि आर्थिक मोर्चे को ध्यान में रखकर इसे केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 नाम दिया है. साथ ही इसमें कई तरह की छुट भी दी गई है.

Fact check

Fact Check: सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को स्थगित करने की तैयारी कर रही है केंद्र सरकार? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

लॉकडाउन में केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरा झटका केंद्र सरकार ने दिया है. जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि केंद्र सरकार स्थगित करने जा रही है.

Conclusion :

सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसलिए फर्जी खबरों से सावधान रहें.

Full of Trash
Clean