Fact Check: युवाओं को COVID वैक्सीन बताकर लगाया जा रहा है एंटी-फर्टिलिटी का टीका? यहां जानें वायरल खबर का सच
PIB फैक्ट चेक (Photo: Twitter)

Fact Check: सोशल मीडिया पर फेक खबरें और गलत जानकारियां तेजी से वायरल होती हैं. कुछ लोग वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैला रहे हैं. इनसे लोगों में दहशत बढ़ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वैक्सीन को लेकर बेहद ही हैरान करने वाला दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा. Fact Check: 'प्रधानमंत्री योजना' के तहत 1 फीसदी ब्याज पर लोन दे रही है सरकार? जानें वायरल मैसेज का सच.

वायरल हो रहे न्यूज आर्टिकल में लिखा गया है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकार एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन लगाया जाएगा जिससे संतान नहीं होती- डॉ. बिस्वरूप. PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल आर्टिकल की सत्यता की जांच की.

PIB का ट्वीट 

PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, "COVID वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. वैक्सीन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें और टीकाकरण अवश्य कराएं.

PIB ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन का दावा पूरी तरह फर्जी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

हम आपसे अपील करते हैं कि ऐसी फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें, टीकाकरण जरूर करवाएं. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है और हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए.

Fact check

Fact Check: युवाओं को COVID वैक्सीन बताकर लगाया जा रहा है एंटी-फर्टिलिटी का टीका? यहां जानें वायरल खबर का सच
Claim :

युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा.

Conclusion :

यह दावा फर्जी है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है

Full of Trash
Clean