Elephant Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) जहां जानवरों (Animals) को करीब से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकलते हैं तो वहीं कई बार जंगलों से निकलकर खतरनाक जानवर आसपास के इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. ये जंगली जानवर कभी-कभी खाने या पानी की तलाश में सड़कों व रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. इस दौरान कई बार गुस्से में आकर या फिर खुद को बचाने के लिए वो लोगों पर हमलावर हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पर्यटकों के वाहनों से भरी एक सड़क पर अचानक से जंगली हाथी (Elephant) मौज में चलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- पुलिस वालों का हाथी है... गलत साइड गाड़ी चलाने वालों को ढूंढ रहा हूं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- हाथी: जो लाइन में गलत चलेगा, उसकी गाड़ी के ऊपर मैं पैर रख दूंगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथियों का झुंड जंगल में पार कर रहा था सड़क, अचानक सामने आ गई तेज रफ्तार ट्रक और फिर...
वाहनों से भरी सड़क पर अचानक आ गया हाथी
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो उत्तराखंड के कोटद्वार का बताया जा रहा है, जहां के दुगड्डा मार्ग पर पर्यटकों से भरी एक सड़क के एक तरफ खाई दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक जंगली हाथी मस्ती में चलता आ रहा है. हाथी को ट्रैफिक के बीच आते देख डर के मारे लोगों की हालत खराब हो गई, लेकिन यहां राहत की बात तो यह रही कि हाथी शांति से सीधे अपने रास्ते निकलते दिखाई पड़ता है.