Viral Video: सबकी नजरों से बचकर बोतल से दूध पीने लगा हाथी, शरारती गजराज का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
एक हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी सबकी नजरों से चोरी-छिपे दूध की बोतल से दूध पीने लगता है. चोरी से दूध पीते हाथी के इस मजेदार वीडियो को देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, इसलिए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
Elephant Viral Video: छोटे बच्चे (Small Kids) काफी शरारती होते हैं और अपनी शैतानियों से हर किसी को परेशान कर देते हैं. हालांकि बच्चों की शरारतें दिल जीत लेती हैं, लेकिन क्या आपने कभी हाथी को शरारत करते देखा है? जी हां, कई बार हाथियों (Elephants) की शरारतें इतनी अजीबो-गरीब होती हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता है. इसी कड़ी में एक हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी सबकी नजरों से चोरी-छिपे दूध की बोतल से दूध पीने लगता है. चोरी से दूध पीते हाथी के इस मजेदार वीडियो को देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, इसलिए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
हाथी के इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि वार्ती सबसे प्यारे हाथियों में से एक है, जिससे हम अभी मिले हैं. वह बड़ी शातिं से बोतलों से घूंट लेता है, यह सोचकर कि कोई उसे नोटिस नहीं करेगा. यह भी पढ़ें: Elephants Viral Video: बच्चों की तरह मिट्टी पर स्लाइडिंग करते दिखे दो हाथी, वीडियो देख बचपन के दिनों का यादें हो जाएंगी ताजा
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में जो हाथी नजर आ रहा है उसका नाम वार्ती बताया जा रहा है, जो दूध की खाली बोतलों से दूध पीने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये बोतले सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रॉली में रखी हुई हैं, जिसे देखकर वार्ती को लगता है कि उसे कोई नहीं देख रहा है और वो जल्दी से खाली बोतलों से दूध खींचने की कोशिश करने लगता है. बताया जा रहा है कि वार्ती अवैध शिकार के कारण साल 2019 में अनाथ हो गया था.