हाथी ने पहले सामने खड़े कुत्ते को गुस्साई नजरों से देखा, फिर उसने किया कुछ ऐसा… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक हाथी अपने सामने खड़े कुत्ते को पहले तो गुस्से से निहारता है, फिर वो उस कुत्ते को खदेड़ने के लिए उसे दौड़ा लेता है. आवारा कुत्ते के साथ हाथी के इस तनावपूर्ण मुठभेड़ का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

हाथी ने कुत्ते को दौड़ाया (Photo Credits: X)

Elephant and Dog Viral Video: जंगल के तमाम जानवरों में शुमार हाथियों को सबसे ज्यादा समझदार और ताकतवर माना जाता है. हाथियों की इंसानों के साथ भी कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इसके साथ ही कई बार ये दूसरे जानवरों के साथ भी दोस्तों की तरह पेश आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हाथियों से जुड़े कई मनमोहक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक हाथी (Elephant)अपने सामने खड़े कुत्ते (Dog) को पहले तो गुस्से से निहारता है, फिर वो उस कुत्ते को खदेड़ने के लिए उसे दौड़ा लेता है. आवारा कुत्ते के साथ हाथी के इस तनावपूर्ण मुठभेड़ का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को रिटायर्ड भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अगर नजरें जान ले सकती तो! कुत्ते पर हमला करते समय हाथी के एक्सप्रेशन को देखें. हे भगवान. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 618.3k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Shocking! केरल में उत्सव के दौरान गुस्से से बेकाबू हुआ हाथी, व्यक्ति को हवा में उछालकर पटका जमीन पर, देखें Viral Video

कुत्ते को गुस्से से निहारता हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में हाथी को एक सड़क पर घूमते हुए देखा जाता है, तभी एक आवारा कुत्ता उसके पास आता है. कुत्ते को सामने देखकर हाथी उसे गुस्से से देखने लगता है, लेकिन कुत्ता भी बिना डरे उसे निहारता है. कुछ देर बाद हाथी कुत्ते की तरफ कदम बढ़ाते हुए उसे अचानक से खदेड़ने लगता है. गजराज को गुस्से में आगे आता देख कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए वहां से दौड़ लगा लेता है.

Share Now

\