महिला और उसके बच्चे को गजराज ने सूंड उठाकर दिया आशीर्वाद, गणेश चतुर्थी पर वायरल हुआ यह मनमोहक वीडियो (Watch Viral Video)

एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें गजराज एक महिला और उसके बच्चे को सूंड से आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. गणेश चतुर्थी पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे बार-बार देखा जा रह है.

हाथी ने महिला और बच्चे को दिया आशीर्वाद (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर भगवान गणेश (Lord Ganesha) के आगमन के साथ ही देश में दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) का पर्व शुरू हो गया है. गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya) के जयकारों से भक्तों ने धूमधाम से गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का स्वागत किया है. इस पर्व की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. इसी कड़ी में एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें गजराज एक महिला और उसके बच्चे को सूंड से आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. गणेश चतुर्थी पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे बार-बार देखा जा रह है.

इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं… विघ्नहर्ता सभी की प्रार्थना स्वीकार करें और खुशहाली, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद दें. यह भी पढ़ें: Viral Video: बबल्स के साथ खेलते नन्हे हाथी का वीडियो वायरल, क्यूटनेस देख हार जाएंगे अपना दिल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ गजराज का आशीर्वाद लेने के लिए आगे बढ़ती है.  गजराज भी अपने सूंड को उठाकर महिला और बच्ची के सिर पर रखते हुए उन्हें आशीर्वाद देते हैं. इस वीडियो को अब तक 36k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस खूबसूरत वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\