Elephant Rescue: गलती से नीचे गिरा विशालकाय हाथी, JCB मशीन की मदद से वन विभाग द्वारा किया गया रेस्क्यू (Watch Video)
हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जंगल में गिरा हुआ दिखाई दे रहा है और उसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से उठाने की कोशिश की जा रही है. हाथी के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Elephant Rescue: जंगली जानवरों (Wild Animals) में हाथियों (Elephants) को सबसे बड़ा जमीनी जानवर माना जाता है. आमतौर पर कहा जाता है कि हाथी झुंड (Herd of Elephants) में रहना पसंद करते हैं और वे अन्य जानवरों की तुलना में समझदार भी होते हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन हाथियों के कुछ दिलचस्प तो कुछ हैरान करने वाले वीडियो सामने आते हैं. इसी कड़ी में हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जंगल में गिरा हुआ दिखाई दे रहा है और उसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन (JCB Machine) की मदद से उठाने की कोशिश की जा रही है.
हाथी के रेस्क्यू के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) येदुकोंडलू वी (Yedukondalu V IFS) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे आईएफएस सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- टस्कन को बचाया गया जो एमएम हिल्स डब्ल्यूएलएस (MM hills WLS) में अरकानाहल्ला (Arkanahalla) के पास गलती से गिर गया. हाथी को वन फ्रंटलाइन स्टाफ और अग्निशमन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू किया गया. यह भी पढ़ें: Adorable Video of Baby Elephant: अपनी मां के संग-संग चलने की कोशिश करते एक दिन के नन्हे हाथी का प्यारा सा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें वीडियो-
बता दें कि एमएम हिल्स डब्ल्यूएलएस यानी मलाई महादेशवारा वन्यजीव अभ्यारण्य (Malai Mahadeshwara Wildlife Sanctuary) या मेल महादेश्वरा वन्यजीव अभ्यारण्य (Male Mahadeshwara Wildlife Sanctuary) पूर्वी घाट में मौजूद एक संरक्षित अभ्यारण्य है और यह दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है. गौरतलब है कि हाथी के रेस्क्यू किए जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.