जंगल सफारी के दौरान बिना डरे शख्स ने ली चीता के साथ सेल्फी, Viral Video देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

जंगल सफारी के दौरान एक चीता अचानक से कूद कर पर्यटकों की गाड़ी पर चढ़ जाता है, जिसे देखकर गाड़ी में मौजूद लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, लेकिन उनके बीच मौजूद एक शख्स हिम्मत दिखाते हुए चीता के साथ सेल्फी लेने लगता है.

शख्स ने ली चीता के साथ सेल्फी (Photo Credits: Twitter)

Selfie with Cheetah Viral Video: सेल्फी (Selfie) लेने का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर सवार है कि लोग अनोखी और सबसे अलग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. कई लोग खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेते हैं तो कई लोग खुद को खतरे में डालकर खूंखार जानवरों (Animals) के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. दरअसल, जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान एक चीता (Cheetah) अचानक से कूद कर पर्यटकों की गाड़ी पर चढ़ जाता है, जिसे देखकर गाड़ी में मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, लेकिन उनके बीच मौजूद एक शख्स हिम्मत दिखाते हुए चीता के साथ सेल्फी लेने लगता है.

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी क्लीमेंट बेन ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- अफ्रीकन सेल्फी, चीता स्टाइल. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 74.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- सेल्फी लेने वाली दिव्य आत्मा जिंदा है क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये तो भैया यमराज के साथ सेल्फी हो गई. यह भी पढ़ें: पार्क में कछुए के साथ खेलता नजर आया चीता, दोनों की दोस्ती देख गदगद हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता सफारी वाहन के पास टहलता हुआ नजर आ रहा है. देखते ही देखते वो कूदकर गाड़ी के ऊपर बैठ जाता है और चीते को अपने पास देखकर गाड़ी के अंदर बैठे पर्यटकों की जान हलख में अटक जाती है, तभी एक शख्स मोबाइल निकालकर चीते के साथ सेल्फी लेने लगता है. चीता भी शख्स के साथ सेल्फी के लिए पोज देता है और यह नजारा देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

Share Now

\