Durex Condom India ने नए ट्रैफिक नियमों का किया समर्थन, कंडोम के अनोखे विज्ञापन के जरिए दी लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने की सलाह

ड्यूरेक्स इंडिया ने नए ट्रैफिक नियम का समर्थन किया है. कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया ने यातायात के नए नियमों पर एक रचनात्मक और अनोखा विज्ञापन भी बनाया है. इस अनोखे विज्ञापन के जरिए ड्यूरेक्स कंडोम इंडिया ने लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने और गलतियों से बचने की सलाह दी है.

ड्यूरेक्स इंडिया का नया विज्ञापन (Photo Credits: @DurexIndia/ Twitter)

Durex Condom India: देश में एक सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल (संशोधन) एक्ट (Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019) लागू हो गया है, जिसके बाद अब गाड़ी चलाने वालों को इस नए नियम (New Traffic Rules) का पालन करना जरूरी है. इस नए नियम के मुताबिक, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस सर्टीफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसी), ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर फौरन चालान कट सकता है. हालांकि यातायात के इन नए नियमों की कई लोग सराहना भी कर रहे हैं. ड्यूरेक्स इंडिया (Durex India) ने भी इस नए ट्रैफिक नियम का समर्थन किया है.कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया ने यातायात के नए नियमों पर एक रचनात्मक और अनोखा विज्ञापन भी बनाया है.

इस अनोखे विज्ञापन के जरिए ड्यूरेक्स कंडोम इंडिया (Durex Condom India) ने लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने और गलतियों से बचने की सलाह दी है. विज्ञापन की रचनात्मकता को ट्विटर पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

ड्यूरेक्स इंडिया का अनोखा विज्ञापन- 

ड्यूरेक्स द्वारा बनाए गए इस अनोखे विज्ञापन में ट्रैफिक सिग्नल लाइट को दिखाया गया है और नीचे कंडोम के पैकेट के साथ महत्वपूर्ण मैसेज लिखा गया है. इस मैसेज में लिखा है कि 'एक छोटी सी गलती की आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. सुरक्षित वाहन चलाएं'. सरकार के नए ट्रैफिक नियमों की सराहना करते हुए ड्यूरेक्ट इंडिया ने इस विज्ञापन को बनाया, जिसके जरिए कंपनी ने लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के साथ-साथ सुरक्षित सेक्स के महत्व को भी समझाने की कोशिश की है. यह भी पढ़ें: Durex ने महिलाओं की समानता पर उठाए सवाल, कहा- 'भारत में लगभग 70% महिलाएं हर बार सेक्स के दौरान ओर्गेज्म तक नहीं पहुंचती

गौरतलब है कि ड्यूरेक्स इंडिया अक्सर इस तरह के अनोखे और विचित्र विज्ञापनों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. कंपनी के विज्ञापनों की रचनात्मकता लोगों को खासा आकर्षित करती है. यह कंडोम ब्रांड अक्सर अपने विज्ञापनों के जरिए लोगों को सुरक्षित सेक्स और कंडोम के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करता रहता है.

Share Now

\