भारत पुरुष प्रधान देश है यहां हर घर में डिसीजन लेने का हक़ सिर्फ पुरुषों को होता है, यहां तक की बिस्तर पर भी औरत पर वही हावी होता है, औरत का मन हो या न हो जब मन करें वो सेक्स के जरिए अभी भूख मिटा लेता है. इसलिए भारत में आधे से ज्यादा महिलाएं हमेशा सेक्स के दौरान ओर्गेज्म नहीं कर पाती हैं, इस बारे में मशहूर कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने प्रकाश डाला है. ड्यूरेक्स ने हमेशा सेक्स संबंधी समस्याओं को लोगों में उजागर किया है. एक बार फिर ड्यूरेक्स ने समाज में ओर्गेज्म से जुड़े एक सर्वे पर प्रकाश डाला है.ड्यूरेक्स ने ट्विटर पर एक सूचनात्मक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कहा गया है: "भारत में लगभग 70% महिलाएं हैं जो सेक्स के दौरान हर बार ओर्गेज्म तक नहीं पहुंच पातीं'. उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया 'हमें बात करने की जरुरत है'. #OrgasmInequality "यह पोस्ट सेक्स करते समय असमानता का एक महत्वपूर्ण सवाल उठाती है और कहती है कि ज्यादातर महिलाएं यौन संबंध बनाते समय फेक ओर्गेज्म करती हैं. भारत में ज्यादातर सेक्स पर पुरुषों का वर्चस्व रहा है.
टीम ड्यूरेक्स ने बताया कि साल 2017 में ड्यूरेक्स द्वारा किए गए ग्लोबल सेक्स सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 70% परिपूर्ण महिलाएं हर बार यौन संबंध बनाने के दौरान ओर्गेज्म नहीं करती हैं.
Durex द्वारा की गई पोस्ट पर एक नजर डालें:
. @ReallySwara, we hear you, pleasure shouldn't be solo game especially in bed. Let's get your views rolling on #OrgasmInequality, guys. pic.twitter.com/GLqvydnXCI
— Durex India (@DurexIndia) May 29, 2019
Durex को मिली कुछ प्रतिक्रियाएं:
Population would have not grown to half of what it is today if women needed to orgasm for childbirth
— Roshani Jain (@RoshaniJain3) May 29, 2019
सच:
India, we need to talk. #OrgasmInequality pic.twitter.com/gReNrFfSNM
— Durex India (@DurexIndia) May 28, 2019
आप क्या कहते हो?
May be its not frustration.
May be its inquisitiveness.
But 70% seems to be more than enough.
Either men dont give enough time or they don't care for her.
Otherwise its a bliss
— Naughty (@VedantVashisht) May 29, 2019
किसी ने वीरे दी वेडिंग फिल्म से स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन को भी बिना कारण पोस्ट कर दिया.
India, we need to talk. #OrgasmInequality pic.twitter.com/gReNrFfSNM
— Durex India (@DurexIndia) May 28, 2019
यह भी पढ़ें: कंडोम ब्रैंड Durex ने पूरा किया ये चैलेंज, Pic देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
आपको बता दें कि भारत में कुछ पिछले इलाकों की महिलाएं हैं जिन्हें ओर्गेज्म के बारे में ही नहीं पता है, इस बारे में उन्हें अवगत कराने की जरूरत है और मेल डोमिनेटेड समाज की सोच को बदलने की जरूरत है.