जैसा कि चल रहे COVID-19 महामारी के बीच शादियों का मौसम जारी है, कई दूल्हा और दुल्हन और उनके परिवार शादी को धूम धाम से नहीं मना पा रहे हैं जैसा उन्होंने सपना देखा था. इसके बाद, होने वाले दूल्हे और दुल्हन अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए COVID प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए कम से कम संभव गतिविधियां कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में एक दूल्हे का अपनी बारात में कुछ महिलाओं के साथ नाचते और थिरकते हुए वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. एक यूजर द्वारा इसे ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप दूल्हे को कुछ महिलाओं के साथ भोजपुरी गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दूल्हा बहुत ही खुले दिल से नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे किसी बात का संकोच नहीं है कि आस पड़ोस के लोग क्या समझेंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी के बाद दुल्हन ने कैमरे पर किया कुछ ऐसा इशारा, सभी देखकर हुए हैरान
दूल्हा जिस तरह से कमर मटकाते हुए दिखाई दे रहा है ऐसा शायद ही कोई पुरुष नाच पाए. इस वीडियो को संजय यादव नाम के ट्विटर ने शेयर किया है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'वेरी फनी, डांस वीडियो.
देखें वीडियो:
Funny very funny moment dance dulha indain marriage Function #AditiRathore #EktaKapoor #SonuSoodRealHero #ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/bneBFTGlqp
— Sanjay yadav (@Sanjayy00891732) June 2, 2021
वीडियो को एक हजार से अधिक लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं और नेटिज़न्स ने दूल्हे के डांस के इस मज़ेदार वीडियो पर लोटपोट कर देने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'इतनी ख़ुशी! वही दूसरे यूजर ने लिखा इसको, दुल्हन होना चाहिए था, लड़की की किस्मत खराब है!