शराब के नशे में धुत युवक चबा गया जिंदा मुर्गा, वायरल VIDEO में दिखी हैवानियत
यह पूरी घटना मंगलवार की है जब तेलंगाना के महबूबाबाद के केसमुद्रम में पार्टी कर रहे दो युवकों ने करी बनाने के लिए मुर्गा तो खरीदा लेकिन शराब का नशा उन पर इस कदर हावी था कि इनमें से एक युवक ने इसे जिंदा ही खा लिया.
हैदराबाद: नशे की लत और इसका हद से ज्यादा सेवन किसी भी शख्स की सोचने की क्षमता को खत्म कर देता है और उसे हैवान बना देता है. ताजा मामला सामने आने के बाद यह सवाल लगातार उठ रहे है. बता दें कि तेलंगाना में जहां नशे में धुत एक शख्स जिंदा मुर्गे को ही खा गया. एक राहगीर ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इस वाकये का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक नशे में चूर हैं जिनमें से एक जमीन पर ही सोया हुआ तो दूसरा जिंदा मुर्गे को चबा-चबा कर खा रहा है. रूह कंपा देने वाले इस वीडियो में शख्स मुर्गे के पंख उखाड़ता है और उसे बीच से फाड़ देता है.
यह पूरी घटना मंगलवार की है जब तेलंगाना के महबूबाबाद के केसमुद्रम में पार्टी कर रहे दो युवकों ने करी बनाने के लिए मुर्गा तो खरीदा लेकिन शराब का नशा उन पर इस कदर हावी था कि इनमें से एक युवक ने इसे जिंदा ही खा लिया.
हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस युवाओं को ढूंढ रही है. पुलिस ने एक टीम भी बनाई है और पशुओं के प्रति क्रूरता और सार्वजनिक रूप से अश्लील व्यवहार के तहत मामले की जांच कर रही है.
आखिर क्या कहता है कानून ?
गौरतलब है कि जैसे ही जानवर बाजार से खरीदे जाते हैं, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की भूमिका शुरू हो जाती है. जानवरों के साथ क्रूरता पर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ जानवरों के साथ इस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है जिसमें जुर्माने के साथ न्यूनतम तीन महीने की सजा का प्रावधान है.