मुंबई: नशे में धुत लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर की मारपीट, दो महिलाओं सहित 14 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ठाणे: मुंबई से सटे मीरा रोड में पुलिस वालों को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार समृद्धि अपार्टमेंट में नशे में धुत लोगों ने 3 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया और उनकी पिटाई की. आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं. पुलिसकर्मियों को छुड़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया, जिसने बंधकों को छुड़ाया. उन्होंने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी लोग नशे में धुत थे.

दरअसल, समृद्धि अपार्टमेंट में पार्टी चल रही थी और देर रात तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था. इससे अपार्टमेंट में रहने वाले दुसरे लोगों को परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी. स्थानीय पुलिस स्टेशन से 3 पुलिसकर्मियों की एक टीम को वहां भेजा गया.

पुलिस मौके पर पहुंची और उन लोगों को रोकने की कोशिश की मगर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी और उन्हें अंदर खींच लिया. उन लोगों ने घंटों तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा. इसबीच एक पुलिसवाले ने मोबाइल फोन के जरिये अपने सीनियर को इस बात की सूचना दी जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया.