Viral Video: कई बार जंगली जानवर (Wild Animals) जंगलों से निकलकर आसपास के रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं. खासकर, तेंदुए (Leopard) खाने या शिकार की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जहां वो पालतू जानवरों का शिकार करते हैं या फिर लोगों पर हमला करते हैं. इस बीच देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मंदिर में दिनदहाड़े एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आ रहा है. मंदिर में घूमते तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नरेंद्र सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ मंदिर और उसके आसपास के एरिया में घूम रहा है. तेंदुआ मंदिर में टहलते और मंदिर परिसर में घूमता दिखा. अपने इलाके में तेंदुए को इस तरह से घूमते देख लोग काफी डरे सहमे हैं. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Leopard Video: अल्मोड़ा में थाने के पास नजर आया तेंदुआ, उत्तराखंड पुलिस ने कर डाली ये अपील
देखें वीडियो-
#उत्तराखंड के #अल्मोड़ा जिले में इन दिनों #तेंदुए का आतंक चरम पर है. pic.twitter.com/ObZOUUmxAp
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 31, 2023
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तेंदुए का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों पर तेंदुए के हमले की खबरें भी सामने आती रहती हैं. इन दिनों अल्मोड़ा जिले के ऊंचावाहन, नौबरा और ककड़खेत जैसे दुरस्थ इलाकों में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.