प्रेमिका के जाने से दुखी गधा हुआ हिंसक, गांववालों ने शादी करवाकर दी खुशियां
धूम-धाम से हुई गधे और गधी की शादी (Photo Credit-Facebook)

कर्नाटक: शादी का लड्डू जो खाए वो भी पछताए, जो न खाए वो भी पछताए. शादी के बाद अक्सर लड़के सुधर जाते हैं. इस कारण से कई लड़कों की शादी उनके घर वाले किसी सुशील लड़की से कर देते हैं. लेकिन यह पैंतरा अब इंसानों के अलावा जानवरों पर भी आजमाया जाने लगा है. ऐसी अनोखी शादी की कर्नाटक के हूरा गांव में देखने को मिली. बिगड़े दुल्हे के लिए सुशील दुल्हन ढूंढी गई और फिर धूम-धाम से दोनों की शादी करवाई गई. इस शादी का दूल्हा व्यवहार से थोड़ा हिंसक था और इसमें सभी को काट खाने की आदत है. दुल्हे की यह हिंसक आदत उसकी प्रेमिका के जाने के बाद से है. गांववालों ने इस उम्मीद से दुल्हे की शादी करवाई है कि वह अपनी प्रेमिका के गम को भुला सके.

दरअसल कर्नाटक के हूरा गांव में धूम-धाम से गधा और गधी की शादी करवाई गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले गधे के साथ एक गधी रहती थी, तब उसका व्यवहार बिल्कुल सामान्य था, लेकिन बाद में वो कहीं चली गई, जिसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया और वह आक्रामक और हिंसक हो गया. आए दिन वह गांव वालों को लात मारता रहता था और उन्हें काटता था. इसी वजह से यह शादी करवाई गई है कि नई गधी का साथ मिलने गधे की हिंसक आदते छूट जाए और वह लोगों को परेशान न करे. हुआ भी कुछ यूँ ही कि शादी के दौरान गधा शांत रहा और पूरे रीती-रिवाजों के साथ उसकी शादी करवाई गई.

गांवालों ने बाकायदा पंडित बुलवाकर पूर्ण हिंदू रीती-रिवाजों के साथ यह शादी संपन्न करवाई.

इस दौरान गधे और गधी ने नये कपड़े भी पहन रखे थे. गधी के गले में मंगलसूत्र भी बांधा गया. इस शादी के साक्षी बनने आए सभी मेहमानों को मौके पर मिठाइयां बांटी.  इस अनोखी शादी पूरे गांव वालों के साक्ष्य में की गई. दुल्हा बने गधे की उम्र चार साल बताई जा रही है, जबकि दुल्हन बनी गधी की उम्र का अभी पता नहीं चल सका है.