Dog Yoga Video: अपने मालिक के साथ योग करती हुई नजर आयी ये क्यूट फिमेल डॉग, वीडियो देख बन जाएगा दिन
मालकिन के साथ योग करती फिमेल डॉग (Photo Credits: Insta)

अपने मालिक के साथ योग का अभ्यास करने वाले एक प्यारे कुत्ते का एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. क्योंकि लोगों ने इससे पहले कभी भी किसी डॉग को योग करते हुए नहीं देखा होगा. वीडियो क्लिप सीक्रेट (Secret) नाम की एक ऑस्ट्रेलियन शेपर्ड (Australian Shepard) की है, जो अपनी मालिक मेरी पीटर्स (Mary Peters) के बगल में अपनी योगा मैट पर योग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को मूल रूप से पीटर्स ने मैरी एंड सीक्रेट (@my_aussie_girl) नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, “सम मोर सिंपल मॉर्निंग डोगा'. सीक्रेट पिछले कुछ समय से आखिरी पोज़ पर काम कर रही है, लेकिन मुझे लगता है कि उसने आखिरकार इसे सिख लिया है! पहले, उसे एक तरफ या दूसरी तरफ लुढ़के बिना अपने पंजे पकड़ने में मुश्किल होती थी, लेकिन उसने सीख लिया कि उसे कैसे संतुलन रखना है. यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहे नन्हे हाथी को जगा-जगा कर परेशान हुई मां, गार्ड ने ऐसे की हथिनी की मदद (Watch Viral Video)

वीडियो क्लिप में छह साल की सीक्रेट को एक बच्चे की मुद्रा, कोबरा पोज़, डाउनवर्ड डॉग और तीन पैरों का पोज कुत्ते को पीटर्स के साथ कॉरडीनेशन के साथ करते हुए देखा गया. बैगग्राउंड में पियानो म्यूजिक बजता हुआ सुनाई दे रहा है. वीडियो क्लिप को पूर्व अमेरिकी प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने भी ट्विटर पर शेयर किया है और इसे 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mary & Secret (@my_aussie_gal)

सोशल मीडिया पर कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद, पीटर्स ने न्यूजवीक को बताया कि वह हमेशा कुत्ते के ट्रेनिंग में शामिल होना चाहती थी और जानती थी कि अत्यधिक बुद्धिमान ऑस्ट्रेलियाई शेपर्ड नस्ल उसके पहले प्रयास के लिए एक अच्छी उम्मीदवार होगी. पीटर्स ने कहा, 'सीक्रेट 6 साल की है. जब मैं 14 साल की थी, तब वो मुझे ओरेगॉन में हिसॉ ऑस्ट्रेलिया से 6 सप्ताह का मिला था. तबसे मैंने उसके साथ हर दिन बिताया है.