ये सब जानते है कि कुत्ते बहुत समझदार और वफादार जानवर होते हैं. वो अपनी मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. घर की निगरानी करते हैं. उनके रहते हुए घर में कोई भी अनजान व्यक्ति नहीं आ सकता. वो अपने मालिक से इमोशनली जुड़े होते हैं इसलिए उनकी ख़ुशी में अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक डॉग और उसकी मालकिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने दुल्हन की सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है और डांस कर रही है. उनके साथ उनका कुत्ता भी डांस कर रहा है. इस समझदार कुत्ते का डांस देखकर सभी हैरान है. वो कभी अपनी मालकिन की पीठ पर चढ़कर तो कभी रिंग में कूदकर करतब दिखा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते की मालकिन जैसे-जैसे स्टेपकर रही हैं कुत्ता उनका स्टेप फ़ॉलो कर रहा है. वो अपने हाथ की रिंग बनाती है और कुत्ता बढ़ी ही समझदारी से रिंग में कूदता है. जैसे-जैसे मालकिन डांस के दौरान गोल-गोल घूम रही हैं कुत्ता भी घूम रहा है. सोशल मीडिया पर कुत्ते की इस समजदारी जो देखकर सभी हैरान हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो डांस वीडियो
ब्लैक एंड व्हाईट कलर के इस कुत्ते और उसकी मालकिन को देखकर समझ में आता है कि दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्टेड हैं और एक दूसरे को बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं. डांस वीडियो में दोनों की अंडरस्टैंडिंग साफ दिखाई दे रही है.