Viral Video: ठंड में अलाव के ऊपर बिस्तर पर आराम से सोते दिखे कुत्ता और सुअर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
अलाव के ऊपर सोता कुत्ता और सुअर (Photo Credits: X)

Dog And Pig Viral Video: इन दिनों देश और दुनिया के कई हिस्सों में हाड कपाने वाली ठंड पड़ रही है और कड़ाके की ठंड के चलते हर कोई बेहाल है. इंसान तो इंसान जानवर भी ठंड से परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह से जुगाड़ लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं गर्म कपड़ों, कंबल और रजाई में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. कई लोग कडाके की ठंड में जानवरों को बचाने के लिए भी कोई न कोई जुगाड़ लगा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया  (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अलाव के ऊपर बिस्तर पर आराम से कुत्ता (Dog) और सुअर (Dog) सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को @HaveAnimalAi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- झपकी समय!... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 749k व्यूज मिल चुके हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: पहाड़ी कुत्ते ने दिखाई गजब की ताकत, पटक-पटककर शिकारी तेंदुए की कर दी हालत खराब (Watch Viral Video)

अलाव के ऊपर बिस्तर पर सोते दिखे कुत्ता और सुअर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता और सुअर साथ में आराम से सो रहे हैं. नीचे अलाव की आग दिखाई दे रही है और ऊपर लगे बिस्तर पर कुत्ता और सुअर सो रहे हैं. दोनों कंबल ओढ़कर ठंड में आराम से सो रहे हैं. इस दौरान दोनों की मासुमियत देखते ही बन रही है.