Mask During Sex: कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए क्या आप सेक्स के दौरान मास्क पहनते हैं? जानें क्या है लोगों की राय

सेक्सुअल हेल्थ चैरिटी टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट ने कहा कि सेक्स के दौरान मास्क पहनना और किसिंग से परहेज करना कोविड-19 को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. कोरोना काल में अब नए स्तर पर सुरक्षित सेक्स पर जोर देते हुए गाइडलाइन्स जारी किया गया है, जिसमें कोरोना के प्रसार को रोकने, चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल, किसिंग से परहेज जैसी गतिविधियों का अभ्यास करने के लिए कहा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Mask During Sex: सेक्सुअल हेल्थ चैरिटी (Sexual Health Charity) टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट (Terrence Higgins Trust) ने कहा कि सेक्स के दौरान मास्क (Mask) पहनना और किसिंग (Kissing) से परहेज करना कोविड-19 (COVID-19) को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने हमारी दिनचर्या को काफी हद तक प्रभावित किया है और इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) जैसी चीजों का पालन करना अनिवार्य हो गया है. इस तरह के सोशल डिस्टेसिंग उपायों के कारण एक रिसर्च में पाया गया है कि यौन साझेदारों (Sexual Partners) को खोजने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. टीएचटी प्रतिबंधों के परिणामस्वरुप 84 फीसदी लोग अपने घरों के बाहर सेक्सुअल प्रैक्टिस से परहेज करते हैं.

कोरोना संकट के चलते यूके में लागू किए गए प्रतिबंधों में आंशिक रूप से ढील दी गई है. चैरिटी का दावा है कि जनता से पूरी तरह से सेक्स से परहेज की उम्मीद करना अब यथार्थवादी नहीं है, इसलिए वर्तमान कोरोना काल में सुरक्षित यौन संबंध का अभ्यास करना अनिवार्य है. इसे लेकर जारी किए गए नए दिशानिर्देशों में सेक्स के दौरान मास्क पहनने और किसिंग से परहेज करने की अपील की गई है.

कोरोना काल में अब नए स्तर पर सुरक्षित सेक्स पर जोर देते हुए गाइडलाइन्स जारी किया गया है, जिसमें कोरोना के प्रसार को रोकने, चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल, किसिंग से परहेज जैसी गतिविधियों का अभ्यास करने के लिए कहा गया है. हालांकि रिपोर्टों से पता चलता है कि कई ब्रिटिशर्स ने लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने घर के बाहर सेक्स से परहेज किया है. YouGov द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि 22 फीसदी ब्रिटिशर्स सेक्स के दौरान मास्क पहन सकते हैं और यह संख्या 27 फीसदी तक जा सकता है. यह भी पढ़ें: Mask While Sex: सेक्स के दौरान मास्क का करें इस्तेमाल, नहीं तो बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, कनाडा की डॉक्टर का दावा

सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और जैसा कि कोविड-19 महामारी जारी है. ऐसे में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ सेक्स और अंतरंगता के लिए हमारी जरूरतों को संतुलित करने के तरीके खोजने की आवश्यकता है. महामारी के दौरान वर्तमान समय में लोगों को घर से बाहर के सेक्सुअल पार्टनर से संबंध बनाने से बचना चाहिए और अगर आपके पास एक अच्छा सेक्सुअल पार्टनर है तो आप इन सावधानियों को बरतते हुए हुए सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं.

रखें इन बातों का ख्याल

गौरतलब है कि टीएचटी ने लोगों को कोरोना काल में सेक्स को लेकर यह सुझाव दिए हैं, ताकि वे संक्रमण का शिकार होने से बच सकें और इस महामारी के प्रसार को भी नियंत्रित किया जा सके. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गया है, उसी तरह से मास्क और किसिंग से परहेज करना सुरक्षित यौन संबंध के लिए आवश्यक हो गया है.

Share Now

\