Viral Video: पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा करते दिखे डायनासोर, पाकिस्तान से हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
पंजाबी गाने पर डांस करते डायनासोर (Photo Credits: Instagram)

Dinosaurs Dance Viral Video: डायनासोर (Dinosaur) भले ही इस धरती से लुप्त हो चुके हैं, लेकिन फिल्मों, कार्टून के जरिए हम इन जानवरों को देख पाते हैं. धरती पर अब उनका अस्तित्व नहीं है, लेकिन किसी इवेंट या कार्यक्रम में अलग-अलग प्रकार के डायनासोर के अवतार या उनकी वेशभूषा में लोग नजर आते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पंजाबी गाने (Punjabi Song) पर कुछ डायनासोर जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड में मिला उड़ने वाले डायनासोर का अवशेष

इस वीडियो को @imjustbesti नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 93 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- मैं तो डिजनी वर्ल्ड की जगह किसी दिन यहीं जाना पसंद करूंगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- पंजाबियों के सेटल होने के बाद जुरासिक पार्क ऐसा लगेगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने दिखाई अद्भुत कलाकारी, चॉकलेट से बना दिया विशालकाय डायनासोर

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imjustbesti (@imjustbesti)

वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान में बना एक एनिमल पार्क नजर आ रहा है, जहां लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं स्टेज पर कई डायनासोर खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही पंजाबी गाना बजने लगता है, डायनासोर डांस के मूड़ में आ जाते हैं. ये सभी डायनासोर पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा करने लगते हैं. हम आपको बता दें कि पाकिस्तान में असली डायनासोर नहीं, बल्कि डायनासोर की कॉस्ट्यूम पहनकर पार्क के कर्मचारी नाच रहे थे, जिसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे कि असली डायनासोर भांगड़ा कर रहे हो.