क्या Rihanna ने सच में कहा है कि वो अपने डांसर्स को Kangana Ranaut की 5 फिल्मों से ज्यादा पैसे देती हैं? जानिए वायरल हो रहे इस ट्वीट की सच्चाई

रिहाना ने कुछ दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर CNN में छपे आर्टिकल को ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या हम इस बारे में बातें कर रहे हैं? जिसके बाद ही इस प्रोटेस्ट को लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई.

क्या Rihanna ने सच में कहा है कि वो अपने डांसर्स को Kangana Ranaut की 5 फिल्मों से ज्यादा पैसे देती हैं? जानिए वायरल हो रहे इस ट्वीट की सच्चाई
रिहाना फेक ट्वीट (Image Credit: Twitter)

जब से इंटरनेशनल सिंगर रिहाना (Rihana) ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है तभी से पूरे देश भर में अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों ने रिहाना के इस ट्वीट की तारीफ की तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. जिसमें से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी. कंगना ने रिहाना की जमकर खिंचाई की और उन्हें मामले से दूर रहने की सलाह दी थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर इससे रिहाना का कंगना पर वार कह रहे हैं. दरअसल एक ट्वीट है जिसके अनुसार रिहाना लिखती है कि ‘मैं अपने शो में डांसर्स को उनकी पांच फिल्मों की कमाई से ज्यादा पैसे देती हूं.’ जाहिर तौर पर इस ट्वीट को रिहाना का कंगना पर सीधा हमला बताया जा रहा है.

दरअसल रिहाना ने कुछ दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर CNN में छपे आर्टिकल को ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या हम इस बारे में बातें कर रहे हैं? जिसके बाद ही इस प्रोटेस्ट को लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई. रिहाना के सपोर्ट में कई नामी इंटरनेशनल पर्सनैलिटी भी आ गए. जिसके बाद कंगना रनौत ने रिहाना को बेवकूफ कहते हुए आंदोलन में में शामिल होने वाले लोगों को आतंकवादी कह दिया.

लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या रिहाना ने सचमुच यह ट्वीट किया है? जिसका जवाब है नहीं. दरअसल यह ट्वीट एक फोटोशॉप है जिसे रिहाना का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस ट्वीट पर जो वक्त और टाइम दिखा रहा है उसे अगर रिहाना के वेरीफाइड अकाउंट से चेक किया जाए तो टाइमलाइन पर ऐसा कोई भी ट्वीट नजर नहीं आता.

 

रिहाना के नाम के फेक ट्वीट

जाहिर तौर पर यह रिहाना के पैरोडी अकाउंट से बनाया गया ट्वीट है जिसे कंगना के खिलाफ दिखाकर वायरल किया जा रहा है.


संबंधित खबरें

FACT CHECK: गुरुद्वारे में अखिलेश यादव की तस्वीर का दावा फर्जी, फैक्ट चेक में सामने आया सच!

Fact Check: क्या सच में ₹500 का नोट सितंबर तक बंद हो जाएगा? वायरल मैसेज निकला फर्जी, जानें पूरी सच्चाई

VIDEO: अमरोहा में कांवड़ियों को खाने में दिया अंडा? वायरल दावा निकला झूठा, जांच में नहीं मिला कोई सबूत

Fact Check: ईरान ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया? जानें वायरल दावे की सच्चाई

\