पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अब आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है, और VIP इलाकों में भी गोलीबारी हो रही है, ऐसे में कोई उनके ऊपर बम फेंक कर भी भाग सकता है. तेज प्रताप का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब बिहार में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता दिख रहा है. VIP इलाकों में भी गोलीबारी और अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले भी खुद की जान को खतरा बता चुके हैं. पिछले महीने भी मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था, “मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, मेरी जान को खतरा है.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जो भी हो जाए, वे अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे.
बिहार में अपराध पर भड़के तेज प्रताप यादव
बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले तेज प्रताप यादव: मेरी जान को खतरा है, VIP इलाकों में गोली चल रही है, कोई मेरे ऊपर भी बम फेंककर भाग सकता है।#TejPratapYadav #BiharCrime #VIPAreaFiring #TejPratapStatement #LawAndOrderCrisis #BiharNews #CrimeInBihar #Bihar #TejPratapSecurityConcern… pic.twitter.com/blAG0tr4Rp
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 14, 2025
तेज प्रताप यादव ने इससे पहले यह भी आरोप लगाया था कि राजद के ही कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “राजद में बैठे चार-पांच लोग मेरे निजी जीवन को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. मेरे निजी मामलों को उजागर करने की कोशिश की गई है. लेकिन मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा.”
'तेज प्रताप दबने वाला नहीं है'
तेज प्रताप ने यह भी कहा था कि वे किसी से डरने या दबने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं तेज प्रताप यादव हूं, मुझे कोई दबा नहीं सकता. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं इन सबका डटकर मुकाबला करूंगा.”













QuickLY