Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ तकनीक से शख्स ने बनाया ऐसा चूल्हा, रोटी बनाते-बनाते गर्म कर सकते हैं पानी
देसी जुगाड़ (Photo Credits: X)

Desi Jugaad Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Winter) पड़ रही है, ठिठुरन वाली ठंड में जहां लोगों का रजाई से निकलने का मन नहीं करता है तो वहीं लोग इस मौसम में नहाने से भी कतराते हैं. बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. ऐसे में जब नहाने की बात आती है तो वो गर्म पानी से किसी तरह नहाने की कोशिश करते हैं और खुद को गर्म करने के लिए आग का सहारा लेते हैं. इस बीच देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) की मदद से टू इन वन चूल्हा बना दिया, जिसमें रोटी बनाने-बनाते पानी भी गर्म किया जा सकता है. इस जुगाड़ को देख आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @Babymishra_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गांव में ऐसे जुगाड़ से ना सिर्फ समय की बचत हो सकती है, बल्कि बिना अधिक खर्च के लोगों का काम भी आसान हो जाता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है-  ये जुगाड़ जबरदस्त है भाई... यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Video: नल खोलते ही जलने लगा बल्ब, जुगाड़ देख लोग बोले- ये प्लंबर का काम है या किसी इलेक्टिशियन का

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी जुगाड़ से बने चूल्हे की एक तरफ पाइप लगा है, जिससे आप रोटी बनाते-बनाते पानी भी गर्म कर सकते हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से चूल्हे पर रोटी बन रही है और दूसरी तरफ गर्म पानी निकल रहा है. यहां एक तरफ से ठंडा पानी डालने पर दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलता है.