Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव बेचनेवाली 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित के कुछ वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें वह कुछ लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही हैं, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम लग जाता है. एक दूसरे वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि इस घटना के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि, इसका खंडन करते हुए आज दिल्ली पुलिस ने कहा कि चंद्रिका को अरेस्ट नहीं किया गया है. उनके खिलाफ किसी तरह का कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया है.
'वड़ा पाव गर्ल' को गिरफ्तार नहीं किया गया है: दिल्ली पुलिस
क्या 'वड़ा पाव गर्ल' हो गई गिरफ्तार? वायरल वीडियो पर आया दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान#VadaPavGirl #Delhi #DelhiPolicehttps://t.co/HCRBiI6Ugl pic.twitter.com/wikeWhijVK
— Dainik Jagran (@JagranNews) May 4, 2024
'वड़ा पाव गर्ल' के गिरफ्तारी का यही वीडियो हुआ था वायरल
दिल्ली पुलिस ने वड़ा पाव गर्ल को क्या गिरफ्तार।
कुछ दिनों से काफी सुर्खी बटोर रही थी वड़ा पाव गर्ल
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है वड़ा पाव गर्ल का वीडियो
दुनिया भर के ब्लॉगर, यूट्यूबर, पत्रकारों का आए दिन रहता है वड़ा पाव की ठैली के पास जमावड़ा@DelhiPolice pic.twitter.com/9rB7dW4kCO
— Awareness News (@AwarenessNews1) May 3, 2024
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि 'वड़ा पाव गर्ल' के फूड स्टॉल पर भीड़ के चलते इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम दीक्षित को थाने ले आई और कुछ समय के लिए हिरासत के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही कोई FIR दर्ज हुई है.