दिल्ली: गवर्मेंट स्कूल की छात्राओं ने 18 भारतीय भाषाओं में नए साल की दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो
दिल्ली स्कूल की छात्राओं ने 18 भाषाओं में दी नए साल की बधाई, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

दिल्ली: दिल्ली गवर्मेंट स्कूल की छात्राओं ने 18 भारतीय भाषाओं में नए साल (New Year 2020) की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहुत सारी छात्राएं लोगों को भारत की अलग-अलग भाषाओं में नए साल की शुभकामनाएं देती हुई दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो सर्वोदय कन्या विद्यालय, पंजाबी बाग़ नई दिल्ली का है. इस वीडियो में लड़कियों ने बड़े ही रचनात्मक ढंग से नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. ये वीडियो दिल्ली गवर्मेंट स्कूल की टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा,'छात्राएं अलग अलग भाषाओं में नए साल की बधाइयां देते हुए'. लिखा कि छात्राओं ने कश्मीरी (Kashmiri, बंगला (Bangla), गुजराती (Gujarati), तेलुगु (Telugu), पंजाबी (Panjabi), तमिल (Tamil) के अलावा देश में बोली जानेवाली और भी कई भाषाओं में शुभकामनाएं दी हैं.

इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं और छात्राओं के क्रिएटिव आइडिया की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं. ट्वीटर यूजर्स लगातार इस वीडियो की सराहना कर रहे हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने इस वीडियो के बारे में लिखा भारत देश की अनेकता में ही एकता है. देश में अलग-अलग जातियां और भाषाएं, इसके बाद भी हम एक हैं भारतीय हैं.

देखें वीडियो:

आइए आपको दिखाते हैं कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं:

नया रिवोल्यूशन:

अनेकता में एकता:

जबरदस्त:

इस वीडियो को तीन घंटे पहले पोस्ट किया गया था, तबसे इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा व्यूज 800 के करीब लाइक्स और 2 सौ से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. लगातर इस वीडियो पर लोग लाइक्स और कमेन्ट कर रहे हैं.