Viral Video: विंडस्क्रीन का शीशा तोड़कर चलती बस में हिरण ने लगाई छलांग, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
चलती बस के अंदर कूदा हिरण (Photo Credits: Intagram)

Viral Video: जंगल से गुजरने वाली सड़क पर वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, क्योंकि तेज रफ्तार से चलती वाहन के पास अचानक से कोई जानवर आ जाता है या फिर किसी जानवर को चोट पहुंच सकती है. ऐसे कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें जानवरों और वाहन चालकों के बीच एनकाउंटर देखे गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हिरण (Deer) विंडस्क्रीन (Windscreen) का शीशा तोड़कर चलती बस में छलांग लगा देता है. इस नजारे को देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड का बताया जा रहा है. घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रोड आइलैंड में एक हिरण चलती बस में अचानक से जा घुसा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हिरण विंडस्क्रीन का शीशा तोड़कर बस में छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है. हिरण को अचानक से बस में देख वहां मौजूद यात्री बुरी तरह से डर गए, जबकि कुछ यात्री घायल भी हो गए. यह भी पढ़ें: हिरण को दबोचकर आसमान में उड़ान भरता दिखा बाज, Viral Video देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

विंडस्क्रीन का शीशा तोड़कर चलती बस में हिरण ने लगाई छलांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NBC News (@nbcnews)

इस घटना से जुडे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से हिरण बस की ओर दौड़ते हुए आता है और विंडस्क्रीन को तोड़ते हुए बस के अंदर दाखिल हो जाता है. वो तो गनीमत रही कि ड्राइवर ने बस को नियंत्रित रखकर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 10 जून को हुई, जब हिरण अचानक वारविक एवेन्यू पर चल रही RIPTA बस से टकरा गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हिरण बस के अंदर ही मौत हो गई.