मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन की मौत के बाद Instagram ने डिलीट किया उनका ऑफिशियल पेज

दानिश जेहन (Danish Zehen) की मौत की खबर से उनके दोस्तों और फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. उनके निधन के बाद भी इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. अब खबर है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है.

दानिश जेहन (Photo Credit- Twitter)

मशहूर यूट्यूबर और MTV Ace of Space के प्रतिभागी दानिश जेहन (Dansih Zehen) की गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दानिश उस वक्त एक शादी से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमे दानिश की मौत हो गई. यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले दानिश युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. उनका यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज भी बहुत फेमस था. दानिश एक लाइफ स्टाइल ब्लॉगर थे. 21 साल के दानिश मस्ती मिजाज वाले इंसान थे, जिसकी झलक उनके वीडियो में साफतौर पर दिखाई देती है.

दानिश अपने हेयर स्टाइल और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते थे. दानिश के वीडियोज हमेशा ही धमाल मचाते थे. दानिश जेहन सोशल मीडिया पर जाना पहचाना नाम था और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी थी. लेकिन दानिश की मौत के बाद इंस्टाग्राम ने उनके पेज को डिलीट कर दिया है. यह भी पढ़ें- यूट्यूबर दानिश जेहन ने मौत से कुछ वक्त पहले ही बनाया था वीडियो जो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

दानिश जेहन का इंस्टाग्राम पेज ब्लॉक

दानिश जेहन (Danish Zehen) की मौत की खबर से उनके दोस्तों और फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. उनके निधन के बाद भी इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. अब खबर है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है. बता दें कि दानिश जेहन ने  एक्सिडेंट से कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. दानिश के फॉलोवर्स उनकी मौत के बाद उनके वीडियोज को देखना चाहते थे, लेकिन इंस्टाग्राम से उनका पेज डिलीट होने के बाद वे इंस्टाग्राम पर दानिश के पोस्ट और वीडियोज नहीं देख पाएंगे. यह भी पढ़ें- दानिश की मौत पर विकास गुप्ता ने लिखा हार्टटचिंग मैसेज, कहा- भरोसा नहीं हो रहा कि तुम नहीं रहे

Share Now

\