यूट्यूबर दानिश जेहन ने मौत से कुछ वक्त पहले ही बनाया था वीडियो जो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
दानिश जेहन (Photo Credit- Instagram)

मशहूर यूट्यूबर और MTV Ace of Space के प्रतिभागी दानिश जेहन (Danish Zehen) की गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दानिश की मौत से उन्हें चाहने वाले सभी लोग सदमे में हैं. दानिश की चाहत का अंदाजा उनके सोशल मीडिया के फॉलोवर्स से लगाया जा सकता है. यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, म्यूजिकली सभी जगह दानिश को चाहने वाले लोग हैं. आज के युवाओं में दानिश एक स्टाइल आइकन के रूप में ज्यादा मशहूर थे. दानिश अपने हेयर स्टाइल के वजह से युवाओं में ज्यादा पसंद किए जाने लगे. लड़कों के हर नए स्टाइल को लेकर दानिश वीडियो बनाते थे, और स्टेप टू स्टेप उस स्टाइल को करने का तरीका भी सीखाते थे.

दानिश के यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा, इन्स्टाग्राम पर 856k फॉलोवर थे. दानिश ने अपने इन्स्टाग्राम पर मौत से कुछ समय पहले ही एक स्टोरी भी डाली थी. इस वीडियो में दानिश कार में बैठे नजर आ रहे थे, और एक पंजाबी गाने पर लिप्सिंग भी कर रहें हैं. यह भी पढ़ें- दानिश की मौत पर विकास गुप्ता ने लिखा हार्टटचिंग मैसेज, कहा- भरोसा नहीं हो रहा कि तुम नहीं रहे

देखें दानिश का आखिरी वीडियो

बता दें कि दानिश गुरुवार सुबह एक शादी से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमे दानिश की मौत हो गई. यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई. बता दें कि दानिश की उम्र 21 साल थी. दानिश मुंबई के एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. दानिश अपने युट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से फेमस हुए थे. दानिश ने अपने करियर की शुरुआत जस्टिन बीबर के हेयरस्टाइल से की थी जो कि अब जेहन हेयरस्टाइल के नाम से जाना जाता है. दानिश के फैंस उनके हेयरस्टाइल को बेहद पसंद करते हैं और उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं.