Snake Viral Video: खतरनाक सांप (Dangerous Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. कई लोग अक्सर यही कामना करते हैं कि उनका कभी किसी सांप (Snake) से पाला न पड़े, लेकिन कई बार न चाहते हुए भी किसी न किसी का सांप से पाला पड़ ही जाता है. ऐसे में जरा सोचिए आप कहीं बैठे हैं और अचानक से कोई खतरनाक सांप आकर आपकी गोद में बैठ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है सांप को गोद में देखकर तो जान हलख में अटक जाएगी. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की गोद में अचानक से एक खतरनाक सांप आकर बैठा जाता है, जिसे देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. हालांकि वह सूझबूझ दिखाते हुए सांप से अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Jamie24272184 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 86 लोगों ने रीट्वीट और 399 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक ने लिखा है- ये बेहद ही डरावना वीडियो है, जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा है- अक्सर आप इतने खुशकिस्मत नहीं होते कि सांप के हमले से बच जाएं. यह भी पढ़ें: Snake-Lizard Fight: सांप और छिपकली में हुई जबरदस्त लड़ाई, देखें कौन हारा कौन जीता
देखें वीडियो-
OMFG!!! Thought everyone should see this. pic.twitter.com/nNKl3bdsrC
— Jamie Gnuman197... (@Jamie24272184) November 2, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप अचानक से आता है और शख्स की गोद में बैठ जाता है. खतरनाक सांप को देखकर शख्स की हालत खराब हो जाती है, लेकिन वो अपनी सूझबूझ दिखाता है और बिल्कुल भी हिलता नहीं है. आखिर में वो एक लकड़ी से सांप को साइड करता है और मौका पाते ही फौरन खड़ा होकर वहां से भाग जाता है. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि शख्स की जरा सी लापरवाही उस पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन उसने समझदारी दिखाते हुए अपनी जान बचा ली.