बीच सड़क पर आपस में भिड़े खतरनाक सांप और नेवला, Viral Video में देखें क्या हुआ इस लड़ाई का अंजाम
सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर सांप और नेवला आपस में भिड़ जाते हैं, इस लड़ाई की कीमत सांप को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.
Snake Vs Mongoose Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें उनके बीच कभी दोस्ती तो कभी खूनी जंग देखने को मिलती है. जानवरों (Animals) के बीच की लड़ाई अक्सर लोगों को हैरत में डाल देती है. खासकर अगर सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) का आमना-सामना हो जाए तो नेवला कहर बनकर सांप पर टूट पड़ता है और उसकी जान लेने के बाद ही रुकता है. सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर सांप और नेवला आपस में भिड़ जाते हैं, इस लड़ाई की कीमत सांप को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.
सांप और नेवले की इस रोमांचक लड़ाई के वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जानवरों का सांप पर हमला करना आत्महत्या करने जैसा है, लेकिन नेवली की ट्रिक कुछ अलग होती है. उन्होंने लाखों साल तक सांप के साथ रहकर उनके जहर को अपना लिया है. उनकी चपलता, मोटी चमड़ी और ग्लाइकोप्रोटीन का उत्पादन उन्हें सांप के जहर से बचाता है. नेवले पलक झपकते ही कोबरा को जबड़े में दबा लेते हैं. यह भी पढ़ें: विशालकाय सांप और छोटे से गिरगिट में हुई भयंकर लड़ाई, फिर जो हुआ... Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप और नेवले में बीच सड़क पर लड़ाई हो रही है. ये दोनों ही जानी दुश्मन की तरह एक-दूसरे पर वार करते हैं. नेवला सांप पर वार करने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन तभी सांप नेवले पर हमला कर देता है, जिससे नेवला खुद को बचा लेता है. हालांकि आखिर में नेवला सांप पर भारी पड़ता है और उसकी जान लेने के बाद ही उसे छोड़ता है.