Elephant Enjoys Bath Time: पानी में लोटपोट होकर स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
एक छोटे से कुंड में स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह प्यारा वीडियो यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. पानी के भीतर सूंड से मस्ती करते और लोटपोट होकर नहाने का आनंद लेते हाथी के इस मनोरंजक वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
![Elephant Enjoys Bath Time: पानी में लोटपोट होकर स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/elephant-bath.jpg)
Elephant Enjoys Bath Time: एक छोटे से कुंड में स्नान (Bath) का लुत्फ उठाते हाथी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Elephant Viral Video) हो रहा है. यह प्यारा वीडियो यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. पानी के भीतर सूंड से मस्ती करते और लोटपोट होकर नहाने का आनंद लेते हाथी के इस मनोरंजक वीडियो (Adorable Video) को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें 9 साल का अनाथ हाथी स्नान के समय का आनंद ले रहा है. यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने इस वीडियो को 7 अक्टूबर को शेयर किया था और बताया कि 9 वर्षीय अनाथ हाथी का नाम सोनजे (Sonje) है और वह उमानी स्प्रिंग (Umani Springs) में स्नान का आनंद ले रहा है. इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तीर या भाले से घायल होने के बाद सोनजे को बचाया गया था और वह तब से यहां पर है. वह Kibwezi Forest के सुरक्षित वातावरण में रह रहा है, जहां उसके लिए स्नान स्थल मुहैया कराया गया है.
देखें वीडियो-
करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में सोनजे हाथी कीचड़ वाले पानी में दिखाई दे रहा है. कभी वह अपनी सूंड से खुद पर पानी उछालता है तो कभी उसमें लोटपोट होकर मस्ती करता है. इसके बाद वो कीचड़ वाले पानी में लेट जाता है, धूप का आनंद लेते हुए और कीचड़ में आराम फरमाते हुए स्नान का लुत्फ उठाता है. यह भी पढ़ें: Elephant Enjoys Mud Bath: कीचड़ में लोटपोट होकर स्नान का आनंद लेता दिखा हाथी, उसका यह मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
गौरतलब है इससे पहले भी हाथियों के स्नान करने के कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में एक नन्हा हाथी पानी में उतर कर सूंड की मदद से पानी के साथ खेलता है और फिर स्नान का आनंद लेता है. इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी कीचड़ में लोटपोट होकर न सिर्फ मस्ती कर रहा था, बल्कि वो मड बाथ का भी लुत्फ उठा रहा था.