VIDEO: नौकरी पाने लिए मचा गदर! गुजरात में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, टूट गई होटल की रेलिंग, देखें वीडियो

भरूच: गुजरात के भरूच में एक होटल में नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि होटल की रेलिंग टूट गई और कई युवक कुछ फीट की ऊंचाई से गिर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना के वीडियो को साझा करके गुजरात सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल है. नरेंद्र मोदी पूरे देश पर बेरोजगारी का यह मॉडल थोप रहे हैं.

बताया जा रहा है कि भरूच के एक होटल में नौकरी के लिए कई युवक इकट्ठा हुए थे. नौकरी पाने के लिए युवकों में इतनी उत्सुकता थी कि वे होटल के अंदर जाने के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस दौरान होटल की रेलिंग टूट गई और कई युवक नीचे गिर गए.

यह घटना बेरोजगारी के बढ़ते स्तर का एक दर्दनाक उदाहरण है. गुजरात में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सीमित हैं और इस कारण से लोग नौकरी पाने के लिए हर तरह का जोखिम उठाने को तैयार हैं. यह घटना सरकार की बेरोजगारी से निपटने की नाकामी को उजागर करती है. कांग्रेस ने इस घटना पर तंज कसते हुए कहा है मोदी सरकार ने गुजरात में युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है.