महाराष्ट्र: चिपलून में बारिश के पानी के साथ मगरमच्छ के आने से मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के चिपलून में बारिश के पानी के साथ मगरमच्छ रिहायसी इलाके में आ गया था. जिसको देखने के बाद लोगों में अफरा-तरफी मच गई थी.

मगरमच्छ को पकड़ते वन विभाग के लोग (Photo Credits Youtube

मुंबई समेत महाराष्ट्र के दूसरे अन्य जिलों में भी कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस भारी बारिश से जहां शुक्रवार को मुंबई से सोलपुर जा रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस के नीचे पानी भर जाने से ट्रेन को बदलापुर और वांगनी के बीच रोकना पड़ा. ट्रेन में सवार यात्रियों को कई घंटों के मशकत के बाद एनडीआरएफ (NDRF) के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. महाराष्ट्र्र में कई दिन से हो रहे इस बारिश का असर दूसरे अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. चिपलून में तो देखा गया कि पास की एक नदी भर जाने के बाद पानी के साथ मगरमच्छ रिहायशी इलाके में बहकर चला आया. जिसको देखकर लोगों में अफरा-तरफी मच गई.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हुई है. बारिश के बाद नाले से पानी जा रहा है. उस नाले में एक करीब चार फीट का मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. जिस मगरमच्छ को देखकर लोग कुछ समय के लिए पहले डर गए. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया . जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को एक पिजड़े में बंदकरके ले गए. यह भी पढ़े: VIDEO: घर के गार्डन में मिला दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप, मालकिन देख के हो गई सन्न

देखें वीडियो

बता दें कि महाराष्ट्र में शुरू इस आफत की बारिश को लेकर पानी के बाहव के साथ जानवरों को रिहायशी इलाके में तो आ ही रहे है. देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से पानी में भीगने के बाद जानवर सड़कों पर एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए देखे जा रहे है.

Share Now

\