नदी किनारे गया था पानी पीने, लेकिन बन गया शिकार, Viral Video में देखें कैसे मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
वीडियो में एक चीता नदी के किनारे पानी पीने के लिए पहुंचता है, लेकिन पानी पीते समय अचानक से पानी का खूंखार शिकारी मगरमच्छ उसके सामने आ जाता है और पल भर में उसे घसीटकर अपने साथ पानी में ले जाता है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. खासकर जंगली जानवरों से जुड़े ज्यादातर वीडियो विचलित करने वाले होते हैं, जब जंगल के शिकारी जानवर एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं. जानवर की जरा सी लापरवाही कैसे उसकी जिंदगी के लिए भारी पड़ सकती है, इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक चीता (Cheetah) नदी के किनारे पानी पीने के लिए पहुंचता है, लेकिन पानी पीते समय अचानक से पानी का खूंखार शिकारी मगरमच्छ (Crocodile) उसके सामने आ जाता है और पल भर में उसे घसीटकर अपने साथ पानी में ले जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @comitivaferramula नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- किसी भी जानवर को कमजोर समझने की गलती मत करो, जबकि एक अन्य ने लिखा है- यकीन नहीं होता ऐसा भी हो सकता है. यह भी पढ़ें: मगरमच्छों से भरे तालाब में फिसलकर गिरा सुअर, पल भर में खूंखार शिकारियों के झुंड बन गया शिकार (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंचता है और पानी पीने लगता है. पानी पीने के दौरान उसे यह पता नहीं होता है कि अगले ही पल मगरमच्छ उस पर हमला करने वाला है. अचानक पानी से खूंखार मगरमच्छ बाहर आता है और उसे दबोच लेता है. देखते ही देखते मगरमच्छ चीता को दबोचकर पानी में ले जाता है और उसका काम तमाम कर देता है.