Viral Video: जंगल के शिकारी जानवरों (Animals) से इंसानों को खतरा तो होता ही है, लेकिन कई जंगली जानवर (Wild Animals) भी उनके हमले से कई बार खुद को बचा नहीं पाते हैं. जंगल की दुनिया में शिकार करने वाले जानवर अक्सर दूसरे जानवरों पर हमला करते रहते हैं और उनका शिकार करने के लिए घात लगाए बैठे रहते हैं. ऐसे में अगर कोई जानवर उनके चंगुल में फंस जाता है तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है. इसी कड़ी में शिकारी जानवरों द्वारा शिकार का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तालाब के किनारे टहलते समय सुअर (Pig) फिसलकर पानी में गिर जाता है, उसके बाद तो मगरमच्छों (Crocodiles) का पूरा झुंड उस पर टूट पड़ता है और पलभर में उसका काम तमाम कर देता है.
इस वीडियो को @TheBrutalNature नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा, जबकि दूसरे ने लिखा है- अरे नहीं, सुअर को फुसलाकर पानी में ले जाया गया, उसने भागने की कोशिश की लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. सबक- अपने दुश्मनों के बहुत करीब न जाएं, भले ही वे सो रहे हों. यह भी पढ़ें: मांस का टुकड़ा दिखाकर शख्स ने की मगरमच्छ को ललचाने की कोशिश, फिर पानी के दैत्य ने जो किया... (Watch Viral Video)
मगरमच्छों का शिकार बना सुअर
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) December 5, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छों से भरे तालाब के पास एक सुअर टहलता है. उसे लगता है कि सभी मगरमच्छ सो रहे हैं, तभी वो तालाब के एकदम किनारे पहुंचता है, लेकिन अचानक से मगरमच्छ अपने जबड़े खोल लेते हैं और बदकिस्मती से सुअर फिसलकर पानी में गिर जाता है. सुअर भागने की कोशिश करता है, लेकिन खूंखार मगरमच्छों का झुंड उसे दबोच लेता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है.