मजे से रेलवे ब्रिज पर फोटोशूट करा रहा था कपल, सामने से तेज रफ्तार ट्रेन को आते देख 90 फीट गहरी खाई में कूदे (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल रेलवे ब्रिज पर कपल मजे से फोटोशूट करा रहा होता है, लेकिन तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती है, जिसके बाद वो 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा देते हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोगों के सिर पर रील बनाने की धुन हरदम सवार रहती है. चंद फॉलोअर्स और लाइक्स को पाने के चक्कर में लोग रील्स बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ऐसे में कई बार लोग बिन बुलाए मुसीबत को न्योता दे देते हैं और उनकी जान जरा सी लापरवाही के चलते खतरे में पड़ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कपल (Couple) रेलवे ब्रिज (Railway Bridge) पर कपल मजे से फोटोशूट (Photoshoot) करा रहा होता है, लेकिन तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती है, जिसके बाद वो 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा देते हैं.
इस वीडियो को @NDTV_Rajasthan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले गोरमघाट में फोटो शूट कर रहे पति-पत्नी ट्रेन आती देख 90 फीट गहरी खाई में कूदे. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मुंबई के लोकल ट्रेन में जानलेवा स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सेवरी स्टेशन का वीडियो
तेज रफ्तार ट्रेन को देख खाई में कूदा कपल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल रेलवे ट्रैक के ऊपर वीडियो बना रहा होता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि एक पल में खुशनुमा माहौल दर्दनाक हादसे में तब्दील हो जाता है. शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक कपल रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहा होता है, तभी तेज रफ्तार ट्रेन सामने से आती है और उन्हें भागने के लिए कोई जगह नहीं दिखाई देती है, ऐसी स्थिति में कपल गहरी खाई में छलांग लगा देता है. बताया जा रहा है कि दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.