जयपुर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में ही रहें. बावजूद इसके देश के हर राज्यों से खबरें सामने आ रही है जब लोग लॉकडाउन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे चलते पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ रहा है. ताजा मामला राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ से सामने आया है. इस वीडियो में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलकर सड़क पर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने घुटनों के बल बैठकर सड़क पर चलने की सजा दी.
बता दें कि जब पुलिस इन्हे यह सजा दे रही थी इस दौरान किसी ने पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान घरों से बेवजह घरों से निकलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. जहां पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है. यह भी पढ़े-दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के ठेले पर की तोड़-फोड़, वीडियो वायरल होते ही निलंबित
ANI का ट्वीट-
#WATCH Rajasthan Police punish youngsters for allegedly violating #CoronavirusLockdown in Pratapgarh. pic.twitter.com/OuLnLNcNF7
— ANI (@ANI) March 26, 2020
ज्ञात हो कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. इसके साथ ही तीन लोग रिकवर भी हुए हैं. 24 मार्च से देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन लागू है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर चुका है. इसके साथ ही साढ़े तीन लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.