नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जिस तरफ से भारत में कोहराम मचा हुआ है. कुछ इसी तरफ से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में इस महामारी के मामले देखे जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान में बिगड़ते हालत को देखते हुए दूसरे अन्य देशों की तरफ लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में कोई बाहर निकलता है तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कुछ इसी तरह का एक मामले पाकिस्तान से आया है. जहां लॉक डाउन के बाद भी सड़को पर घुमने वाले लोगों को पुलिस मुर्गा बनाकर सजा दी. जिसका सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ है.
इस वायरल वीडियो को देख सकते है. जिसे वीडियो को पाकिस्तान का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के फैलने से रोकने को लेकर पाकिस्तान के अकी शहरों में लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में पुलिस को कुछ सड़कों पर घुमते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वहां के पुलिस ने सभी लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान का पूर्ण बंदी से इनकार- बोले हम झेल नहीं पाएंगे
देखें वीडियो:
Enforcement of #coronavirus lockdown in Karachi pic.twitter.com/SuVelEe8qx
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 23, 2020
बता दें कि अब तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 803 हो गई है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के अनुसार कुल 803 में से सबसे अधिक 352 मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं. वहीं पंजाब में 246, बलूचिस्तान में 108, खैबर पख्तूनख्वा में 32, इस्लामाबाद में 15, गिलगित-बाल्तिस्तान में 72 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. (इनपुट भाषा)