Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से दुनिया भर के लोग खौफजदा हैं. यह घातक वायरस (Deadly Virus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. दुनिया के अधिकांश देशों के साथ-साथ भारत में भी यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. हालांकि इससे बचाव और रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो कोरोना वायरस को भगाने के लिए गो कोरोना (Go Corona) के नारे लगा रहे थे. अब उनके बाद असम (Assam) में भी छात्रों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogan Against Coronavirus) की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर यूजर मृणाल तालुकदार ने शेयर किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है- कोरोना वायरस के खिलाफ पहला सामूहिक विरोध... इसके साथ ही लिखा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन असम में आयोजित किया गया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ छात्र फुटबॉल खेलकर वापस लौट रहे हैं और इस दौरान वो मैदान में कोरोना वायरस गो बैक (Coronavirus, Go Back) के नारे लगा रहे हैं.
देखें वीडियो-
#coronavirusindia The first mass protest against Coronavirus. Where else - Assam, home of all protest. pic.twitter.com/JgSEvYVhut
— Mrinal Talukdar (@mrinaltalukdar8) March 10, 2020
करीब 29 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को अब तक 17,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करके बताया कि ये सभी छात्र जोरहाट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर यह साफ है कि वे फुटबॉल खेलकर लौट रहे हैं.
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
This is from my college Jorhat Institute of science and technology. They are the resident of Hostel -1 (jorbim).
They are just enjoying themselves.
— Folitically (@folitically) March 10, 2020
This is epic...😂😂😂😂
— Gaurav Agarwala (@gaurav4agarwal) March 10, 2020
बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गो कोरोना, गो कोरोना के नारे लगाते दिख रहे थे. गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों को प्रभावित कर चुका है और एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं, जबकि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 60 हो गए हैं.